Hello Everyone
ये blog आपके लिए ही है,
ये ब्लॉग Study के udesya से बनाया गया है
इस ब्लॉग पर,
आपको Daily Updates and News, Daily Current Affairs (दैनिक समसामयिकी ), General knowledge | one liner Gk GS GH Hindi and English। Math । general science । General history । Social science । All to all Hindi and English।
All competitions Exam{ UPSC, BPSC, SSC, Railway Group-D, Railway, many }
ब्लॉग को follow जरूर करें |
------------------------------------------------------
Today's ' 31 January 2023 ' Updates and News for Students
Q.1. हाल ही में UNESCO ने किस देश के ओडेसा को डेंजर साइट में एक विश्व धरोहन घोषित किया है ?
Ans. यूक्रेन
Q.2. हाल ही में कहाँ वॉक्सेन यूनिवर्सिटी ने लड़कियों के लिए प्रोजेक्ट एस्पिरेशन लांच किया है ?
Ans. तेलंगाना
Q.3. हाल ही में तीसरा ‘वार्षिक ऑरेंज फेस्टिव 2023’ कहाँ मनाया गया |
Ans. कोहिमा
Q.4. हाल ही में किसने ‘शी फीड्स द वर्ल्ड’ कार्यक्रम शुरू किया है ?
Ans. पेप्सिको फाउंडेशन
Q.5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है ?
Ans. छत्तीसगढ़
Q.6. हाल ही में एयरो इंडिया शो-2023 का आयोजन कहाँ होगा ?
Ans. बेंगलुरु
Q.7. हाल ही में ‘राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस’ कहाँ शुरू हुयी है ?
Ans. अहमदाबाद
Q.8. हाल ही में भारत ने 12 से अधिक चीते लाने के लिए किस देश के साथ समझौता किया है ?
Ans. दक्षिण अफ्रीका
Q.9. हाल ही में ‘लाला लाजपत राय’ की जयंती कब मनाई गयी है ?
Ans. 28 जनवरी
Q.10. हाल ही में किस महिला क्रिकेटर को ICC महिला क्रिकेटर ऑफ़ द इयर 2022 चुना गया है ?
Ans. नैट साइवर
Q.11. हाल ही में राष्ट्रपति भवन में स्थित मुग़ल गार्डन का नाम बदल कर क्या किया गया है ?
Ans. अमृत उद्यान
Q.12. हाल ही में किस भारतीय कवि राजनयिक को ‘ब्राजील के साहित्य अकादमी’ के संबंधित सदस्य के रूप में चुना गया है ?
Ans. अभय कुमार
Q.13. हाल ही में केंद्र सरकार स्मारक मित्र योजना के तहत कितने स्मारकों को निजी क्षेत्र को सौंपेगी ?
Ans. 1000
Q.14. हाल ही में किसे ICC इमर्जिंग वुमेन क्रिकेटर ऑफ द इयर 2022 चुना गया है ?
Ans. रेणुका सिंह
Q.15. हाल ही में लांच हुयी भारत की पहली इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन का नाम क्या है ?
Ans. इनकोवैक
Q.16. हाल ही में सिंधु जल संधि में संशोधन के लिए भारत ने किस देश को नोटिस जारी किया है ?
Ans. पाकिस्तान
Q.17. हाल ही में किसे डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर राष्ट्रीय योगदान पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है ?
Ans. सुनील कृष्णन
Q.18. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने 2023 के लिए भारत की आर्थिक विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ? AM
Ans. 5.8%
Q.19. हाल ही में पूर्व माओवादियों के गढ़ ‘बूढा पहाड़’ का दौरा करने वाले पहले मुख्यमंत्री कौन बने हैं ?
Ans. हेमंत सोरेन
Q.20. कौनसा गेंदबाज T20I में भारत का सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बना ?
Ans. युजवेंद्र चहल
अगर आपके पास कोई सवाल हो तो आप comment जरूर कीजिए |