Hello Everyone
ये blog आपके लिए ही है,
ये ब्लॉग Study के udesya से बनाया गया है
इस ब्लॉग पर,
आपको Daily Updates and News, Daily Current Affairs (दैनिक समसामयिकी ), General knowledge | one liner Gk GS GH Hindi and English। Math । general science । General history । Social science । All to all Hindi and English।
All competitions Exam{ UPSC, BPSC, SSC, Railway Group-D, Railway, many }
ब्लॉग को follow जरूर करें |
____________________________________________________
प्रश्न 1- हाल ही में जैविक गुणवत्ता पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया है?
उत्तर - नई दिल्ली।
प्रश्न 2- हाल ही में भारत और जापान के बीच कौन सा संयुक्त अभ्यास 2023 संपन्न हुआ है?
उत्तर - वीर गार्जियन 2023.
प्रश्न 3- हाल ही में उत्तर प्रदेश मे investors सम्मिट 2023 में निवेश आकर्षित करने में कौन सा शहर शीर्ष पर रहा है?
उत्तर – झांसी।
प्रश्न 4- हाल ही में किसे ICC स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- आसिफ शेख ( नेपाली क्रिकेटर ) ।
------------------------------------------------------------
इसे भी जरूर पढ़ें :- 28 January 2023 updates and News, News | General information for students |
------------------------------------------------------------
प्रश्न 5- हाल ही में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए ऑस्कर नामांकन पाने वाली पहली एशियाई अभिनेत्री कौन बनी है?
उत्तर - M योह (मलेशियाई अभिनेत्री)
प्रश्न 6- हाल ही में किस राज्य सरकार ने नाबालिक लड़कियों से शादी करने वाले पुरुषों को कठोर कानून के तहत कारावास देने की घोषणा की है?
उत्तर- असम सरकार
प्रश्न 7 - हाल ही में अंतरराष्ट्रीय प्रलय दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर - 27 जनवरी ।
प्रश्न 8- हाल ही में कहां 13वी सदी के हौसला काल का हीरो स्टोन कहां खोजा गया है?
उत्तर- कर्नाटक |
------------------------------------------------------------
इसे भी जरूर पढ़ें :- 28 January 2023 updates and News, News | General information for students |
------------------------------------------------------------
प्रश्न 9- हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने सबसे गरीब से सबसे तेजी से बढ़ते देशों में से एक बनने के लिए किस देश की सराहना की है?
उत्तर- बांग्लादेश।
प्रश्न 10- हाल ही में महिला क्रिकेटरों को सम्मानित करने के लिए किस देश ने डेबी हॉकले मेडल प्रारंभ करने की घोषणा की है?
उत्तर- न्यूजीलैंड |
प्रश्न 11- हाल ही में कौन सा देश विश्व के पहले फोटोनिक आधारित क्वांटम कंप्यूटर का व्यवसायीकरण करेगा?
उत्तर- कनाडा ।
प्रश्न 12- हाल ही में "जे जमुना " का निधन हुआ वह कौन थी?
उत्तर - तेलुगू अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद ।
प्रश्न 13 - हाल ही में किस indo-american को अमेरिकी वायुसेना में ब्रिगेडियर जनरल ग्रेड पर नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- राजा जे चारी ।
प्रश्न 14- हाल ही में बाजरे की खेती को बढ़ावा देने के लिए नेशनल मिशन क्लीन गंगा (NMCG) सेमिनार का आयोजन कहां किया गया है?
उत्तर - नई दिल्ली।
प्रश्न 15- हाल ही में टोयोटा ने किसे नए CEO के रूप में नामित किया गया है?
उत्तर- कोजी सातो।
अगर आपके पास कोई सवाल हो तो आप comment जरूर कीजिए |