Black Pepper: वैज्ञानिकों ने खोज की काली मिर्च की नई किस्म, अब होगी बंपर पैदावार
[ वैज्ञानिकों ने खोज की काली मिर्च की नई किस्म, अब होगी बंपर पैदावार ]
काली मिर्च हर भारतीय के किचन में होता है. इसके बगैर में टेस्टी और लजीज सब्जी के बारे में सोंच भी नहीं सकते हैं. साथ ही काली मिर्च का इस्तेमाल दवाइयों के रूप में भी किया जाता है. ऐसे भारत में सबसे अधिक काली मिर्च की खेती केरल में होती है. हालांकि, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में भी किसान काली मिर्च की खेती करते हैं.
आईसीएआर-भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर-आईआईएसआर), कोझिकोड ने 'आईआईएसआर चंद्रा' नाम से काली मिर्च की एक बंपर उपज देने वाली किस्म विकसित की है. खास बात यह है कि संस्थान ने इस किस्म का जीनोम अनुक्रमण भी पूरा कर लिया है. कहा जा रहा है कि आने वाले समय में अगर किसान इस किस्म की बुवाई करते हैं, तो उन्हें काली मिर्च की बंपर पैदावार मिलेगी. वहीं, वैज्ञानिकों के इस सफलता से केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र के किसानों को ज्यादा फायदा होगा. क्योंकि इन्हीं राज्यों में किसान सबसे अधिक रकबे में काली मिर्च की खेती करते हैं.
ऐसे परंपरागत रूप से, काली मिर्च की नई किस्में दो मौजूदा किस्मों को क्रॉस कर बनाई जाती हैं. हालांकि, IISR ने IISR चंद्रा के विकास में एक अलग तरीका अपनाया है. शुरुआत में, संकर किस्म का उत्पादन करने के लिए चोलमुंडी और थॉम्मनकोडी किस्मों को क्रॉस कर नई किस्म बनाई गई. इसके बाद, इसमें मौजूद सभी इसकी क्वालिटीज को बनाए रखने के लिए इस संकर को थॉम्मनकोडी के साथ हाइब्रिडाइजेशन कराया गया.
शोध टीम में ये वैज्ञानिक थे शामिल :-
आईआईएसआर चंद्राकिस्म में लंबी स्पाइक, कॉम्पैक्ट सेटिंग और बोल्ड बेरी हैं. साथ ही इसमें तीखापन की इनटेनसिटी भी अधिक है. अगर किसान इसकी खेती करते हैं, तो प्रति बेल 7.5 किलोग्राम काली मिर्च का उत्पादन कर सकते हैं. आईसीएआर-आईआईएसआर, कोझिकोड के निदेशक आर दिनेश का कहना है कि नई किस्म देश की काली मिर्च अर्थव्यवस्था के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है. उन्होंने कहा कि आईआईएसआर चंद्रा बेहतर उपज देने वाली किस्म साबित हो सकता है और संभावित रूप से कुछ प्रचलित काली मिर्च की किस्मों की जगह ले सकता है. वैज्ञानिकों की शोध टीम में शिवकुमार एमएस, बी शशिकुमार, केवी साजी, शीजा टीई, केएस कृष्णमूर्ति और शिवरंजनी शामिल थे.
केरल में होता है सबसे अधि उत्पादन :-
काली मिर्च हर भारतीय के किचन में मौजूद होता है. इसके बगैर में टेस्टी और लजीज सब्जी के बारे में सोंच भी नहीं सकते हैं. साथ ही काली मिर्च का इस्तेमाल दवाइयों के रूप में भी किया जाता है. ऐसे भारत में सबसे अधिक काली मिर्च की खेती केरल में होती है. हालांकि, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में भी किसान काली मिर्च की खेती करते हैं. खास बात यह है कि केरल देश में उत्पादित कुल काली मिर्च का 98 प्रतिशत प्रोडक्शन अकेले ही करता है. काली मिर्च की खासियत है कि इसकी फसल न ज्यादा ठंड औऱ न ही ज्यादा गर्मी सहन कर पाती है. वातावरण में जितनी अधिक ह्यूमिडिटी रहेगी काली मिर्च की फसल उतनी तेजी के साथ ग्रोथ करती है.
══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
JOIN OUR WHATSAPP GROUP 👉🏼 CLICK
══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
इसे भी जरूर पढ़ें 👇🏼
विज्ञान की विभिन्न शाखाएँ :- CLICK
चंद्रयान 3 महत्पूर्ण प्रश्न :- CLICK
Whatsapp की amazing Updates :- CLICK
चिकित्सा सम्बंधी आविष्कार और आविष्कारक :- CLICK
भारतीय संविधान में महत्त्वपूर्ण संशोधन :- CLICK इतिहास से संबंधित परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण प्रश्न :- CLICK
सामान्य विज्ञान से विभिन्न पतीक्षाओं मे पूछे गये 20 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर :- CLICK
महत्वपूर्ण भारतीय संविधान के प्रश्नोत्तर :- CLICK
भारत के पड़ोसी देशों के राष्ट्रीय प्रतीक :- CLICK
भारत के पर्वत, पहाड़ियाँ व राज्य :- CLICK
प्रमुख नदियां एवं उनकी सहायक नदियां :- CLICK
भारत के प्रधान मंत्री के कार्यकाल :- CLICK
मिश्रित top 65 questions one liner Gk GS GH :- CLICK
BIOLOGY (SCIENCE) महत्पूर्ण प्रश्न :- CLICK
भारतीय शासक | Indian ruler :- CLICK
रेगिस्तान में मरीचिका बनने का क्या कारण है? :- CLICK
विलुप्त प्रजाति डोडो पक्षी के बारे में जानें - महत्पूर्ण ज्ञान :- CLICK
रसायन शास्त्र के महत्वपूर्ण फॉर्मूले एवं जानकारियां :- CLICK
Share जरूर करें .......
अगर आपके पास कोई सवाल हो तो आप comment जरूर कीजिए |