March Current Affairs :- जानिए मार्च में क्या-क्या हुआ |

OM
0

Hello Everyone 


 ये blog आपके लिए ही है, 

 ये ब्लॉग Study के udesya से बनाया गया है इस ब्लॉग पर, आपको Daily Updates and News, Daily Current Affairs (दैनिक समसामयिकी ), General knowledge | one liner Gk GS GH Hindi and English। Math । general science । General history । Social science । All to all Hindi and English।


 All competitions Exam{ UPSC, BPSC, SSC, Railway Group-D, Railway, many } Blog को follow जरूर करें |
 ══━━━━━━✧❂✧━━━━━━══



Q.1. हाल ही में किसने महाराष्ट्र के पहले दिव्यांग पार्क की आधारशिला रखी है ?

➼ नितिन गणकरी


Q.2. हाल ही में ‘खजुराहो नृत्य महोत्सव' का 49वां संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?

➼ मध्य प्रदेश


Q.3. हाल ही में पश्चिम और मध्य के लिए पहली PM गति शक्ति कार्यशाला कहाँ आयोजित की गयी है ?

➼ गोवा


Q.4. हाल ही में ISSF वर्ल्ड कप में किस देश ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम का गोल्ड जीता है ?

➼ भारत

------------------------------------------------------------

क्या आप को Hindi STORIES पढ़ना अच्छा लगता हैं CLICK 👇

( हिन्दी कहानियां )

------------------------------------------------------------

Q.5. हाल ही में किस मेट्रो ने पहली बार ट्रेन नियंत्रण और पर्यवेक्षण प्रणाली शुरू की है ?

➼ दिल्ली मेट्रो


Q.6. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब मनाया गया है ?

➼ 21 फरवरी

 

Q.7. हाल ही में ला गणेशन ने किस राज्य के 21वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली है ?

➼ नागालैंड


Q.8. हाल ही में दिवंगत CSD विपिन रावत के सम्मान में किस देश के श्री मुक्तिनाथ मंदिर में घंटी लगाई गयी है ?

➼ श्री लंका


Q.9. हाल ही में उत्तर भारत का पहला परमाणु संयंत्र कहाँ बनेगा ?

➼ हरियाणा


Q.10. हाल ही में दादा साहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 2023 में किस फिल्म को ‘फिल्म ऑफ़ द इयर' चुना गया गया है ?

➼ RRR


Q.11. हाल ही में भारत के 80वें ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं ?

➼ विग्नेश एनआर


Q.12. हाल ही में भारत और मिस्र ने कहाँ तीसरी ‘आतंकवाद विरोधी संयुक्त कार्य समूह' की बैठक आयोजित की है ?

➼ नई दिल्ली


Q.13. हाल ही में किस राज्य के पूर्व राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली का निधन हुआ है ?

➼ गुजरात


Q.14. हाल ही में UPI ने किस देश के साथ मिलकर क्रॉस बॉर्डर कनेक्टिविटी लांच किया है ?

➼ सिंगापुर


Q.15. हाल ही में मोबाइल डाउनलोड स्पीडटेस्ट के ग्लोबल इंडेक्स में कौन शीर्ष पर रहा है ?

➼ सिंगापुर



Q.16. हाल ही में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती कब मनाई गयी है ?

➼ 19 फरवरी


Q17. हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने अंतर्राष्ट्रीय इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी मेले का उद्घाटन कहाँ किया है ?

➼ नई दिल्ली


Q.18. हाल ही में UIDAI ने आधार से संबंधित प्रश्नों को हल करने के लिए कौनसा AI चैटबॉट लांच किया है ?

➼ आधार मित्र


Q.19. हाल ही में वैश्विक व्यापार समुदाय के लिए G20 संवाद मंच की मेजबानी किसने की है ?

➼ मणिपुर


Q.20. हाल ही में शहाबुद्दीन चुप्पू किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं ?

➼ बांग्लादेश


Q.21. हाल ही में रेलवे ने कहाँ से भारत गौरव डीलक्स AC टूरिस्ट ट्रेन शुरू की है ?

➼ दिल्ली

-----------------------------------------------------------
क्या आप को GEOGRAPHY के QUESTIONS चाहिए CLICK 👇

( GEOGRAPHY QUESTIONS )

------------------------------------------------------------

Q.22. हाल ही में टाटा स्टील ने पश्चिम बंगाल से किस राज्य के लिए TMT बार्स का पहला मल्टी मोडल शिपमेंट पूरा किया हैं ?

➼ त्रिपुरा


Q.23. हाल ही में बलिपा नारायण का निधन हुआ है वे कौन थे ?

➼ गायक


Q.24. हाल ही में किस देश की प्रथम मंत्री निकोला स्टर्जन ने इस्तीफा दिया है ?

➼ स्कॉटलैंड


Q.25. हाल ही में कैबिनेट ने दिव्यांगता के क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और किस देश के बीच एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है ?
➼ दक्षिण अफ्रीका


Q.26. हाल ही में UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड को जोड़ने वाला पहला निजी क्षेत्र का बैंक कौनसा बना है ?

➼ HDFC बैंक


Q.27. हाल ही में केंद्रीय जल आयोग और कौन बांधों के लिए अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेंगे ?

➼ IIT रूडकी


Q.28. हाल ही में किस जिले ने सर्वश्रेष्ठ जिला पंचायत के लिए स्वराज ट्रॉफी 2021-22 जीती है ?

➼ कोल्लम


Q.29. हाल ही में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने इफको के नैनो यूरिया प्लांट का उद्घाटन कहाँ किया है ?

➼ उत्तर प्रदेश


Q.30. हाल ही में किस लाइफ इंश्योरेंस ने ‘अनमोल सुरक्षा कवच’ लांच किया है ?

➼ आदित्य बिडला सन लाइफ इंश्योरेस 



Q.31. हाल ही में वस्त्र मंत्रालय कहाँ 'टेक्नोटेक्स 2023' का आयोजन करेगा ?

 ➼मुंबई


Q.32. हाल ही में जैगुआर लैंडरोवर इंडिया के नए MD&CEO कौन बने  है  ?

➼ राजन अंबा


Q.33. हाल ही में किस बैंक ने 'इलेक्ट्रानिक बैंक गारंटी योजना शुरू की है?

➼ इंडियन ओवरसीज बैंक


Q.34. हाल ही में भारतीय सेना के नए उपप्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

➼ एम वी सुचिंद्र कुमार


Q. 35. हाल ही में किस देश की सरकार ने यूरोप में पहली बार 'मासिक शर्म अवकाश' प्रदान करने वाला क़ानून पारित किया है ?

➼ स्पेन


Q.36. हाल ही में जारी मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार FY24 में भारत की GDP कितने प्रतिशत की दर से बढ़ेगी ?

➼ 6.2%


Q. 37. हाल ही में जारी 'ग्लोबल लेबर रेजिलिएंस इंडेक्स 2023' में कौन शीर्ष पर रहा है ?

➼ डेनमार्क


Q.38. हाल ही में किस देश ने भारत के फ्रोजन सीफूड पर से प्रतिबंध हटाया ?

➼ कतर


Q.39. हाल ही में GST काउंसिल की 49वीं बैठक कहाँ आयोजित की गयी है ?

➼ नई दिल्ली


Q.40. हाल ही में कौन इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 13वें खिलाड़ी बने हैं ?

➼ चेतेश्वर पुजारा


Q.41. हाल ही में शाहनवाज प्रधान का निधन हुआ है वे कौन थे ?

 ➼अभिनेता


Q.42. हाल ही में AICTE ने किसके साथ मिलकर राष्ट्रीय स्तर के हैकथॉन कवच 2023 का शुभारंभ किया है ?

 ➼ BPRD

------------------------------------------------------------
क्या आप आज का CURRENT AFAIRS पढ़ना चाहते हैं CLICK 👇

( CURRENT AFAIRS )


------------------------------------------------------------

Q.43. हाल ही में किस AIIMS ने ड्रोन के जरिए तपेदिक की दवाएं पहुचाने का ट्रायल किया है ?

➼ AIIMS ऋषिकेश


Q.44. हाल ही में OECD के सेवा व्यापार प्रतिबंध सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है ?

 ➼ जापान


Q.45. हाल ही में कहाँ पहला राज्य स्तरीय 'झींगा मेला' शुरू हुआ है ?

 ➼ पंजाब



Q.46. हाल ही में दिव्य कला मेला 2023 का आयोजन कहाँ होगा ?

➼ मुंबई


Q.47. हाल ही में कौनसे भारतीय अमेरिकी YouTube के नए CEO बने हैं?

➼ नील मोहन


Q.48. हाल ही में टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता के पद से किसने इस्तीफा  दिया है ?

➼ चेतन शर्मा


Q.49. हाल ही में भारत का पहला 'वेस्ट टू हाइड्रोजन संयंत्र' कहाँ स्थापित किया जाएगा ?

➼ पुणे


Q.50. हाल ही में भारत और किस देश ने कृषि क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता किया है ?

➼ चिली


Q.51. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सुजलाम सुफलाम जल अभियान के छठे चरण का शुभारंभ किया है ?

➼ गुजरात


Q.52. हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘धर्म गार्जियन' शुरू हुआ है ?

➼ जापान


Q.53. हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश में सरदार बल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया है ?

➼ फिजी

------------------------------------------------------------
क्या आप को Tenali rama की कहानियां पढ़ना अच्छा लगता हैं CLICK 👇

( हिन्दी कहानियां )

------------------------------------------------------------

Q.54. हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहाँ अंतर्राष्ट्रीय इंजीनियरिंग और तकनीकी मेले का उद्घाटन किया है ?

➼ नई दिल्ली


Q.55. हाल ही में पूर्व डीजीपी वीरेंद्र को किस राज्य का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है ?

➼ पश्चिम बंगाल


Q.56. हाल ही में तुलसीदास बलराम का निधन हुआ है वे कौन थे ?

➼ फुटबॉलर


Q.57. हाल ही में 'वैश्विक पर्यटन लचीलापन दिवस' कब मनाया गया है ?

➼ 17 फरवरी


Q.58. हाल ही में ड्राइव करने के मामले में दूसरे सबसे धीमे शहर के रूप कौन शुमार हुआ है ?

➼ नई दिल्ली


Q.59. हाल ही में किस देश को संयुक्त राष्ट्र सामाजिक विकास आयोग के 62वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है ?

➼ भारत


Q.60. हाल ही में लेफ्टिनेंट जनरल के. टी. परनाइक ने किस राज्य के 20वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली है ?

➼ अरुणाचल प्रदेश



Q61. हाल ही में जस्टिस सोनिया गोकानी किस राज्य के हाईकोर्ट की मुख्य न्यायधीश बनीं हैं ? 

➼ गुजरात


Q.62. हाल ही में भारत और किस देश ने वीजा छूट पर समझौता किया है?

➼ फिजी


Q.63. हाल ही में दुनियां का दूसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर कौनसा बना है ?

➼ मुंबई


Q.64. हाल ही में किसे केरल के कक्कट्टिल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

➼ सुभाष चंद्रन


Q.65. हाल ही में G20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक कहाँ आयोजित होगी ? 

➼ खजुराहो


 Q.66. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने बजट का 18.3% शिक्षा के लिए आवंटित किया है ?

➼ बिहार


Q.67. हाल ही में Boeing ने भारत में कहाँ अपना पहला ग्लोबल सपोर्ट सेंटर लांच किया है ?

➼ गुरुग्राम 


Q.68. हाल ही में किस कंपनी ने दुनियां का पहला सैटेलाइट आधारित टू वे मैसेजिंग सिस्टम लांच किया है ? 

➼ क्वालकॉम


Q.69. हाल ही में कैबिनेट ने कहाँ ‘शिंकू ला टनल’ के निर्माण को मंजूरी दी है ?

➼ लद्दाख


Q.70. हाल ही में T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली भारत की पहली गेंदबाज कौन बनीं हैं ?

➼ दीप्ति शर्मा

------------------------------------------------------------
क्या आप को STORIES पढ़ना अच्छा लगता हैं CLICK 👇

( हिन्दी कहानियां )

------------------------------------------------------------

Q.71. हाल ही में दो दिवसीय ग्लोबल टेक समिट कहाँ आयोजित होगा ?

➼ विशाखापट्टनम


Q.72. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में 'जल जन अभियान' का वर्चुअली उद्घाटन किया है ?

➼ राजस्थान


Q.73. हाल ही में किसने नेशनल रेस वाकिंग चैंपियनशिप जीती है ?

➼ अक्षदीप सिंह , प्रियंका गोस्वामी


Q.74. हाल ही में भारत अमेरिका संयुक्त अभ्यास ‘तारकश’ का छठा संस्करण कहाँ संपन्न हुआ है ?

➼ चेन्नई


Q. 75. हाल ही में 'वर्ल्ड बैंक' के चीफ ने इस्तीफा दिया है उनका नाम क्या है ?

➼ डेविड मालपास 



Q .76: मुंडक उपनिषद पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया ?

➼ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने


Q.77 : सेना की किस महिला अधिकारी ने पहली बार फील्ड वर्कशॉप की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं है ?

➼ कर्नल गीता राणा


Q 78: एक्सिस म्यूचुअल फंड ने किसे एमडी एवं सीईओ पद पर नियुक्त  किया है ?

➼ बी गोपकुमार को  


Q79 : भारत में वाणिज्यिक बैंकिंग के प्रमुख के रूप में सिटी ने किसे नियुक्त किया है ?

➼ भानु वोहरा को


Q.80: इंडिगो ने अपने अंतरराष्ट्रीय कार्गो कारोबार का CCO के रूप में किसे नियुक्त किया है ?

➼ मार्क सच को


Q81: नेपाल के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है ?

➼ राम चंद्र पौडेल


Q 82: ITB, बर्लिन 2023 में अंतर्राष्ट्रीय ‘गोल्डन सिटी गेट टूरिज्म अवार्ड्स 2023’ में भारत ने कौन सा अवार्ड जीता लिया है ?

➼ गोल्डन एंड सिल्वर स्टार


Q83 : किसे वर्ष 2023 के प्रित्ज़कर आर्किटेक्चर पुरस्कार के विजेता के रूप में चुना गया है ?

➼ सर डेविड चिपरफ़ील्ड को

------------------------------------------------------------

इसे भी जरूर पढ़ें :-

History के Top QUESTIONS वो भी हिन्दी में 

------------------------------------------------------------

Q84 : इंदीबोर देउरी किस राज्य से सम्बंधित एक विद्वान थे जिनका अभी हाल ही में निधन हुआ है ?

➼ प्रख्यात असमिया विद्वान


Q85 : किस राज्य ने सबसे अधिक संख्या में हस्तलिखित नोट्स के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किया है?

➼ असम ने


Q 86: नागालैंड के पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनने वाले कौन है ?

➼ नेफियू रियो


Q.87: किस राज्य में अश्विनी वैष्णव के द्वारा ‘गो ग्रीन, गो ऑर्गेनिक‘ कवर जारी किया गया ?

➼ सिक्किम में


Q.91 वैश्विक आतंकवाद सूचकांक (GTI) 2023 के अनुसार आतंकवाद से सबसे अधिक प्रभावित देश कौन सा है ?

उत्तर – अफगानिस्तान

 • वैश्विक आतंकवाद सूचकांक के अनुसार भारत को 25 सबसे खराब आतंकवाद प्रभावित देशों में सूचीबद्ध किया गया था ।


Q.92 किस राज्य में ‘नेचुरल फार्मिंग फॉर रिवाइटलाइजिंग एनवायरनमेंट एंड रेसिलिएंट एग्रीकल्चर’ थीम पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू किया गया था ?

उत्तर – मणिपुर

 • मणिपुर की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने 17 मार्च 2023 को मणिपुर के केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में ‘नेचुरल फार्मिंग फॉर रिवाइटलाइजिंग एनवायरनमेंट एंड रेसिलिएंट एग्रीकल्चर’ थीम पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया ।


Q.93 किस राज्य ने किस राज्य में 19 नए जिलों और तीन नए मंडलों की घोषणा की है ?

उत्तर – राजस्थान

 • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च 2023 को राज्य में 19 नए जिलों और 3 नए संभागों की घोषणा की।

 • नए जिला निर्माण के प्रस्तावों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था और समिति की अंतिम रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा में घोषणा की गई थी ।


Q.94 किस राज्य को पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन मिली है ?

उत्तर – मेघालय

 • पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) ने घोषणा की कि मेघालय को मार्च 2023 में पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन मिली है।

 • NFR ने 15 मार्च, 2023 को दुधनाई-मेंदीपाथर लाइन सेक्शन और अभयपुरी-पंचरत्न डबल लाइन सेक्शन का विद्युतीकरण पूरा कर लिया है ।


Q.95 पीएम मित्रा योजना के तहत कितने मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे ?

उत्तर – 7

 • केंद्र सरकार ने 17 मार्च 23 को घोषणा की कि पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) योजना के तहत सात राज्यों में मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे ।


Q.96 यूक्रेन को लड़ाकू जेट प्रदान करने वाला पहला NATO देश कौन सा देश है ?

उत्तर – पोलैंड

 • पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने आने वाले दिनों में चार सोवियत युग के मिग -29 लड़ाकू जेट विमानों को यूक्रेन भेजने की घोषणा की ।


Q.97 नेपाल के तीसरे उपराष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है ?

उत्तर – राम सहाय प्रसाद यादव

 • राम सहाय प्रसाद यादव 17 मार्च 2023 को नेपाल के उपराष्ट्रपति चुने गए।

 • जनता समाजवादी पार्टी के राम सहाय ने CPN-UML की अष्ट लक्ष्मी शाक्य और जनमत पार्टी की ममता झा को हराकर देश के तीसरे उपराष्ट्रपति बने ।


Q.98 “बिपिन: द मैन बिहाइंड द यूनिफॉर्म?” नामक नई पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

उत्तर – रचना बिष्ट रावत

 • यह पुस्तक जनरल बिपिन रावत के जीवन, व्यक्तित्व और सिद्धांतों पर केंद्रित है, जिन्होंने भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में कार्य किया ।

-----------------------------------------------------------
क्या आप को GEOGRAPHY के QUESTIONS चाहिए CLICK 👇

( GEOGRAPHY QUESTIONS )

------------------------------------------------------------

Q.99 17 मार्च 2023 को ‘पशु चिकित्सा और आयुर्वेद’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेट कॉन्क्लेव का उद्घाटन कहाँ किया गया ?

उत्तर – हरिद्वार

 • 17 मार्च 2023 को हरिद्वार में आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के ऋषिकुल परिसर में ‘पशु चिकित्सा और आयुर्वेद’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेट सम्मेलन का उद्घाटन किया गया ।


Q.100 कौन 17 मार्च 2023 को श्रीलंका के तलाईमन्नार से तमिलनाडु के धनुषकोडी तक पाक जलडमरूमध्य को अंडर-21 समूह में सबसे तेजी से तैरकर पार करने वाले पहले भारतीय बने ?

उत्तर – सम्पन्ना रमेश शेलार

 • तैराक संपन्न रमेश शेलार 17 मार्च 2023 को श्रीलंका के तलाईमन्नार से तमिलनाडु के धनुषकोडी तक पाक जलडमरूमध्य को अंडर-21 समूह में सबसे तेजी से तैरकर पार करने वाले पहले भारतीय बने ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

अगर आपके पास कोई सवाल हो तो आप comment जरूर कीजिए |

एक टिप्पणी भेजें (0)