Hello Everyone
ये blog आपके लिए ही है,
ये ब्लॉग Study के udesya से बनाया गया है
इस ब्लॉग पर,
आपको Daily Updates and News, Daily Current Affairs (दैनिक समसामयिकी ), General knowledge | one liner Gk GS GH Hindi and English। Math । general science । General history । Social science । All to all Hindi and English।
All competitions Exam{ UPSC, BPSC, SSC, Railway Group-D, Railway, bihar police bihar daroga many }
Blog को follow जरूर करें |
══━━━━━━✧❂✧━━━━━━══
महत्वपूर्ण भारतीय संविधान के प्रश्नोत्तर
किस अधिनियम द्वारा भारत में प्रांतों को स्वायत्तता प्रदान की गई थी?
Ans ➺ भारत सरकार अधिनियम, 1935
शासन की एकात्मक पद्धति का लाभ हैं?
Ans ➺ दृढ़ राज्य
जिस संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का अधिनियम किया गया, उसके सदस्य थे?
Ans ➺ विभिन्न प्रांतों की विधान सभाओं द्वारा निर्वाचित
भारतीय संविधान में आपात उपबंध कहां से लिए गए हैं?
Ans ➺ भारत सरकार अधिनियम,1935
भारत की संविधान सभा किसके कहने पर बनाई गई थी?
Ans ➺ कैबिनेट मिशन
भारत का संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था?
Ans ➺ डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में किस प्रकार के न्याय की बात कही गई हैं?
Ans ➺ सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक न्याय की बात की गई हैं।
संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया हैं?
Ans ➺ एक प्रभुसत्तासंपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य
भारत पूर्ण संप्रभु लोकतांत्रिक गणतंत्र कब बना?
Ans ➺ 26 नवंबर, 1949
संविधान की उद्देशिका का संशोधन कितनी बार किया गया था?
Ans ➺ एक बार
भारतीय संविधान में ‘संघीय’ शब्द का प्रयोग कहां पर हुआ हैं?
Ans ➺ संविधान में कही नही
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में यह घोषणा की गई हैं, कि ‘‘इंडिया अर्थात भारत’’ ……… हैं?
Ans ➺ राज्यों का संघ
किस अनुच्छेद में इंडिया को भारत भी कहा गया हैं?
Ans ➺ अनुच्छेद 1
भारत में किस प्रकार का संघवाद देखा जाता हैं?
Ans ➺ संघ बनाकर राज्यों का गठन करना
भारतीय संविधान कब लागू हुआ?
Ans ➺ 26 जनवरी, 1950
भारतीय संविधान की रचना के समय संविधान सभा का संविधानिक सलाहकार कौन था?
Ans ➺ बी.एन.राव
सरकार की किस प्रणालि में द्विसदन पद्धति एक अनिवार्य लक्षण हैं?
Ans ➺ संघीय प्रणाली
भारत एक कैसा देश हैं?
Ans ➺ लोकतंत्र
भारत में, एकल नागरिकता की अवधारणा अपनाई गई हैं?
Ans ➺ इंग्लैड से
संविधान का कौन सा भाग नागरिकता के प्रावधानों से संबंधित हैं?
Ans ➺ II
भारतीय संवाद निकट हैं?
Ans ➺ कनाडा कें
भारतीय संविधान ने भारतीय महासंघ की योजना किसके संविधान से ली थी?
Ans ➺ कनाडा
भारत के संविधान का निर्माता किसे माना जाता हैं?
Ans ➺ बी.आर. अंबेडकर
══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
JOIN OUR WHATSAPP GROUP 👉🏼 CLICK
══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
इसे भी जरूर पढ़ें 👇🏼
विज्ञान की विभिन्न शाखाएँ :- CLICK
चंद्रयान 3 महत्पूर्ण प्रश्न :- CLICK
Whatsapp की amazing Updates :- CLICK
चिकित्सा सम्बंधी आविष्कार और आविष्कारक :- CLICK
भारतीय संविधान में महत्त्वपूर्ण संशोधन :- CLICK इतिहास से संबंधित परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण प्रश्न :- CLICK
सामान्य विज्ञान से विभिन्न पतीक्षाओं मे पूछे गये 20 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर :- CLICK
Share जरूर करें .......
Share जरूर करें .......
अगर आपके पास कोई सवाल हो तो आप comment जरूर कीजिए |