Hello Everyone
ये blog आपके लिए ही है,
ये ब्लॉग Study के udesya से बनाया गया है
इस ब्लॉग पर,
आपको Daily Updates and News, Daily Current Affairs (दैनिक समसामयिकी ), General knowledge | one liner Gk GS GH Hindi and English। Math । general science । General history । Social science । All to all Hindi and English।
All competitions Exam{ UPSC, BPSC, SSC, Railway Group-D, Railway, many }
Blog को follow जरूर करें |
-------‐--‐--‐----------------------------
Today's updates and News | special news for students | competitions all exam
Q. बजट 2023 में घोषित कृषि त्वरक कोष की स्थापना के लिए की जानी है ?
Ans. कृषि स्टार्ट-अप की संख्या में वृद्धि करने के लिए
Explain -
कृषि स्टार्ट-अप की संख्या में वृद्धि करने के लिए एक कृषि त्वरक कोष (बजट 2023 में घोषित) की स्थापना की जाएगी। फंड का उद्देश्य किसानों के सामने आने वाली चुनौतियों के लिए अभिनव और किफायती समाधान लाना होगा।
Q. भारत का पहला 5जी सक्षम ड्रोन कौन सा है?
Ans. स्काईहॉक
Explain -
हाल ही में टेक स्टार्टअप फर्म आईजी ड्रोन्स ने भारत का पहला 5-जी सक्षम ड्रोन ‘स्काईहॉक’ विकसित किया है। अत्याधुनिक फीचर्स से लैस यह ड्रोन वर्टिकल टेक ऑफ़ और लैंडिंग में सक्षम है जिसकी वजह से इसे किसी रनवे या ट्रैक की आवश्यकता नहीं होती यह ड्रोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और थर्मल इमेजिंग जैसे क्षमताओं से लैस है और 10 किलोग्राम पेलोड के साथ लगभग पांच घंटे तक उड़ान भर सकता है। इसके अलावा इसे कमांड सेंटर से सीधे ही नियंत्रित किया जा सकता है।
Q. हाल ही में भारत में पहली बार किस अनाज के लिए पहचान मानक तय किये गए है?
Ans. बासमती चावल
Explain -
देश में पहली बार, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने बासमती चावल के लिए पहचान मानकों को तय किया है। इससे पहले निर्यात मानक निर्धारित ना होने के कारण यूरोपीय संघ के कई देशों ने भारतीय बासमती निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह मानक भूरी बासमती, पिसी हुई बासमती, हल्की भूरी बासमती, और मिल्ड उसना बासमती सहित सभी बासमती पर लागू होंगे।
Q. हाल ही में और मिस्र के बीच होने वाले पहले संयुक्त सैन्य अभ्यास का क्या नाम है?
Ans. साइक्लोन 1
Explain -
हाल ही में भारत और मिस्र की सेना के बीच पहले संयुक्त सैन्य अभ्यास 'साइक्लोन 1' का 14 जनवरी 2023 से आरम्भ हुआ है। यह सैन्य अभ्यास राजस्थान के जैसलमेर में किया जा रहा है। आपको बता दें यह संयुक्त सैन्य अभ्यास 14 दिन तक चलेगा। इस सैन्य अभ्यास का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना है।
------------------------------------------------------------
इसे भी जरूर पढ़ें :-
------------------------------------------------------------
Q. हाल ही में किसे केन्द्रीय मंत्री ने आर्द्रभूमि संरक्षण के लिए “आर्द्रभूमि बचाओ अभियान” का शुभारंभ किया है?
Ans. भूपेंदर सिंह
Explain -
भूपेंदर सिंह - केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने हाल ही में गोवा में वेटलैंड बचाओ अभियान शुरू किया। इसके तहत दलदली भूमि के संरक्षण के लिए नागरिक भागीदारी का निर्माण होगा.
Q. किस क्रिकेट एसोसिएशन ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोंटी देसाई को मुख्य कोच नियुक्त किया है?
Ans. नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन
Explain -
नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन - नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट के हाई परफोर्मेंस कोच मोंटी देसाई को मुख्य कोच नियुक्त किया है. मोंटी देसाई एक अन्य पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर की जगह लेंगे, जिन्होंने दिसंबर 2022 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
Q. भारत सरकार ने हाल ही में आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत किस पडोसी देश को 50 बसें प्रदान की है?
Ans. श्री लंका
Explain -
श्री लंका - भारत सरकार ने हाल ही में आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत किस पडोसी देश श्री लंका को 50 बसें प्रदान की है. व्यावसायिक वाहन निर्माता अशोक लीलैंड को श्रीलंका परिवहन बोर्ड से 500 बसों की आपूर्ति का अनुबंध प्राप्त हुआ है.
Q. भारत का कौन सा आने वाले 2 वर्षो में ग्रीन हाइड्रोजन हब स्थापित करेगा?
Ans. केरल
Explain -
केरल - केरल के वित्त मंत्री ने घोषणा की कि उनकी सरकार “ग्रीन हाइड्रोजन हब” स्थापित करेगी। राज्य सरकार इसके लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित कर रही है। यह हब कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में स्थापित किये जायेंगे.
Q. केंद्र सरकार ने हाल ही में सुप्रीमकोर्ट के कितने नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है?
Ans. 5
Explain -
5 - केंद्र सरकार ने हाल ही में सुप्रीमकोर्ट के 5 नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. जिसमे राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पंकज मिथल, पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल, मणिपुर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पीवी संजय कुमार, पटना हाई के न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश मनोज मिश्रा शामिल हैं.
------------------------------------------------------------
इसे भी जरूर पढ़ें :-
------------------------------------------------------------
Q. किस पत्रिका ने टीसीएस को विश्व की सबसे प्रशंसित कंपनियों की सूची में शामिल किया गया है?
Ans. फार्च्यून
Explain -
फार्च्यून - फार्च्यून पत्रिका ने टीसीएस को विश्व की सबसे प्रशंसित कंपनियों की सूची में शामिल किया गया है. कॉर्पोरेट प्रतिष्ठा के बैरोमीटर के रूप में माना जाता है, यह सूची दुनिया भर के व्यापार अधिकारियों, निदेशकों और विश्लेषकों के एक सर्वेक्षण पर आधारित है.
अगर आपके पास कोई सवाल हो तो आप comment जरूर कीजिए |