हिन्दी अश्लील चुटकुले | Hindi adult jokes | Hindi chutkule | मजेदार चुटकुले | funny jokes

OM
0
Hello Everyone
 ══━━━━━━✧❂✧━━━━━━══
हिन्दी अश्लील चुटकुले | Hindi adult jokes
मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है?'
पप्पू भीड़ को हटाते हुए बोला...
 
जब कोई हटा नहीं तो वह चिल्लाता हुआ बोला,
जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं।
 
रास्ता मिल गया और पप्पू ने देखा तो
एक गधा मरा पड़ा था...!!!😀😀😀😀😀😀

::::::::::::::---------::::::::::::::

: साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला-  
भाई साहब आप बहुत किस्मत वाले हो। 

आदमी (गुस्से में) - एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर से मुझे
किस्मत वाला कह रहे हो!

साइकिल वाला - देखिए भाई साहब, आज मेरी छुट्टी है तो
साइकिल चला रहा हूं, नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं...!!!😊😊😊😊😊

::::::::::::::---------::::::::::::::

: एक दोस्त - शादी क्यों करनी चाहिए? 
.
.
.
दूसरा दोस्त - शादी इसलिए करनी चाहिए, 
ताकि पता चल सके कि 
शादी क्यों नहीं करनी चाहिए...!!!😁😁😁☺️☺️😊😊😊

::::::::::::::---------::::::::::::::

: एक धमाकेदार गाना...

तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी...
.
.
.
मोहब्बत में खर्चे उठा कर तो देखो...!!!😊😊😊😊😊😊

::::::::::::::---------::::::::::::::

पप्पू - आज सुबह-सुबह गर्लफ्रेंड को
घरवालों से मिलवाया...

दोस्त - फिर क्या हुआ? 

पप्पू - सबको पसंद आई...
सिर्फ बीवी को छोड़कर...!!! 
😀😀😀😀😀😀
 
::::::::::::::---------::::::::::::::

: पत्नी - आजकल तुम घर जल्दी आ जाया करो, 
हमारे मोहल्ले में बहुत चोरियां होने लगी हैं!

पति - अब क्या चोरी हो गया?

पत्नी - वहीं तौलिया जो हम शिमला के होटल से 
चोरी करके लाये थे...!!! 

::::::::::::::---------::::::::::::::

: घर जमाई - आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा।

सास - ऐसा क्यों?

घर जमाई - मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं। 
रोज कहते हैं कि मैं ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं...!!!😂😂😂😂😂😂

::::::::::::::---------::::::::::::::

: एक लड़के की नए ऑफिस में नौकरी लग गई...

मां ने पूछा - बेटा कैसा चल रहा है तेरे ऑफिस का काम?

लड़का - मां मैं बहुत जिम्मेदार हूं!

मां - अच्छा, वो कैसे?

लड़का - ऑफिस में जब भी कोई काम बिगड़ता है तो 
सारे लोग कहते हैं कि इसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूं...!!! 
😁😁😁😊😊😊☺️☺️☺️☺️🙂🙂🙂😂😂😅😅😆🤣

::::::::::::::---------::::::::::::::

: पति - आज खाने में क्या बना रही हो?
पत्नी - आलू की सब्जी बना रही हूं!
पर मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि 
आलू अभी तक पके क्यों नहीं! 
.
.
पति - तो तुम ऐसा क्यों नहीं करती!
पत्नी - क्या करूं?
पति - तुम थोड़ी देर आलू से बातें करके देखो, 
शायद पक जाए...!!!😊😊😊😊😊😊😊😊😊

::::::::::::::---------::::::::::::::

: कुछ लोग धन के नाम पर लड़ते हैं...
कुछ धर्म के नाम पर... तो कुछ
जाति के नाम पर लड़ते हैं...
.
.
सिर्फ पति-पत्नी ही हैं जो
नि:स्वार्थ भाव से बेवजह लड़ते हैं...!!!😄😄😃😀😀

::::::::::::::---------::::::::::::::
लड़की - मम्मी पानी दे दो

मम्मी - खुद से ले ले

लड़की - दे दो ना मम्मी

मम्मी - फिर से मांगा तो थप्पड़ पड़ेगा

लड़की - जब थप्पड़ मारने आओगी तो
पानी ले आना...!!!  
😃😃😃😀😀😁😁😅🤣🤣🤣

::::::::::::::---------::::::::::::::

: आधी रात को गली में शोर-शराबा सुनकर पति की आंख खुल गई...

उसने घर के बाहर निकल कर लोगों से पूछा- क्या हुआ है? 

कुछ लोगों ने उससे कहा- सावधान रहना, पानी में जहर है...!

यह सुनकर पति फटाफट वापस घर आ गया...

पत्नी ने पूछा-गली में इतना शोर-शराबा क्यों है, क्या हुआ है? 

पति - कुछ नहीं हुआ है, फालतू लोग हैं...
तू पानी पीके के चुपचाप सो जा...!!! 😀😀😀😀😀😀😀😄😄😄😆😂
::::::::::::::---------::::::::::::::

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

अगर आपके पास कोई सवाल हो तो आप comment जरूर कीजिए |

एक टिप्पणी भेजें (0)