updates and News | special news for Competitions students

OM
0
Hello Everyone 

 ये blog आपके लिए ही है, 

 ये ब्लॉग Study के udesya से बनाया गया है 

 इस ब्लॉग पर, आपको Daily Updates and News, Daily Current Affairs (दैनिक समसामयिकी ), General knowledge | one liner Gk GS GH Hindi and English। Math । general science । General history । Social science । All to all Hindi and English। 

 All competitions Exam{ UPSC, BPSC, SSC, Railway Group-D, Railway, many } Blog को follow जरूर करें |

 -------‐--‐--‐----------------------------


15 February 2023 updates and News | special news for Competitions students | competitions 




Q.1. हाल ही में सऊदी अरब से 2023 में अंतरिक्ष मिशन पर जाने वाली पहली महिला कौन है ?
➼ रायाना बरनावी

Q.2. हाल ही में ‘ICAI' ने किसे अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है?
➼ अनिकेत सुनील तलाटी

Q.3. हाल ही में इंडिया इंटरनेशनल सीफड शो का 23वां संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
➼ कोलकाता

Q.4. हाल ही में डोरिन रिसियन को किस देश का नया प्रधानमंत्री गया है ?
➼ माल्डोवा


------------------------------------------------------------

इसे भी जरूर पढ़ें :-

------------------------------------------------------------
Q.5. हाल ही में कौनसा शहर शहरी नदी संरक्षण पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा ?
➼ पुणे

 
Q.6. हाल ही में किस बैंक ने ऑफलाइन डिजिटल भुगतान के लिए ‘ऑफलाइन पे' पायलट प्रोग्राम लांच किया है ?
➼ HDFC बैंक

Q.7. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने IIT इंदौर के छात्रों को ग्लोबल बेस्ट M-GOV पुरस्कार प्रदान किया है ?
d. मिस्र

Q.8. हाल ही में मोहम्मद शाहबुद्दीन किस देश के 22वें राष्ट्रपति बनेंगे ?
➼ बांग्लादेश

Q.9. हाल ही में G20 अध्यक्षता का जश्न मनाने के लिए किसने G20 थीम QR कोड लांच किया है ?
➼ Paytm

Q.10. हाल ही में ललिता लाजमी का निधन हुआ है वे कौन थीं ?
➼ चित्रकार

Q.11. हाल ही में पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स की पदक तालिका में कौन शीर्ष पर रहा है ?
➼ महाराष्ट्र

Q.12. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी कहाँ ‘आदि महोत्सव' का उद्घाटन करेंगे? 
➼ दिल्ली

Q.13. हाल ही में हुंडई मोटर इंडिया ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है?
➼ यास्तिका भाटिया , रेणुका सिंह ठाकुर

------------------------------------------------------------

इसे भी जरूर पढ़ें :-

------------------------------------------------------------

Q.14. हाल ही में भारत की पहली AC डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस कहाँ शुरू हुयी है ?
➼ मुंबई


Q. 15. हाल ही में किसने ‘WPL’ में 2.5 करोड़ रुपये की उच्चतम बोली हांसिल की है ?
➼ स्मृति मंधाना


Q.16. हाल ही में राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट में पुरुष रिकर्व का खिताब किसने जीता है ? 
➼ तरुणदीप राय

Q.17. हाल ही में किसे 'महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है?
➼ अप्पासाहेब धर्माधिकारी

Q18. हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने भूकंप प्रभावित तुर्किये के लिए कितने अरब डॉलर की सहायता की घोषणा की है ?
➼ 1.78

Q.19. हाल ही में निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स किस देश के नए राष्ट्रपति बने मैनुएला रोका बोटे इक्वेटोरियल गिनी की पहली महिला प्रधानमंत्रीvनियुक्त हुयीं हैं
➼ साइप्रस

------------------------------------------------------------

क्या आप को STORIES पढ़ना अच्छा लगता हैं CLICK 👇

( हिन्दी कहानियां )


------------------------------------------------------------


Q.20. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने एशिया के सबसे बड़े एयर शो का शुभारंभ कहाँ किया है ?
➼ बेंगलुरु

Q.21. हाल ही में 'विश्व रेडियो दिवस' कब मनाया गया है ?
➼ 13 फरवरी

Q.22. हाल ही में किस देश के शोधकर्ताओं ने अदृश्य गैलेक्सी की खोज की है ?
➼ इटली

Q23. हाल ही में HAL ने किस देश को पहला उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर मार्क III दिया है ?
➼ मॉरीशस

Q.24. हाल ही में किसने पहली फ़ॉर्मूला ई रेस जीती है ?
➼ जीन एरिक वन

Q.25. हाल ही में किस देश के खिलाड़ी इयोन मोर्गन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है ?
➼ इंग्लैंड

Q.26. हाल ही में किसे ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया है ?
➼ शुभमन गिल

Q.27. हाल ही में जारी वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स 2023 में कौन शीर्ष पर रहा है ? 
➼ फ़िनलैंड

Q.28. हाल ही में किसे UNESCO शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
➼ एंजेला मर्केल

Q.29. हाल ही में दूसरी भारतीय चावल कांग्रेस का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
➼ कटक

Q. 30. हाल ही में 'चक्रवात गेब्रियल' ने किस देश को अपनी चपेट में लिया है ?
➼ न्यूजीलैंड

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

अगर आपके पास कोई सवाल हो तो आप comment जरूर कीजिए |

एक टिप्पणी भेजें (0)