Hello Everyone
ये blog आपके लिए ही है,
ये ब्लॉग Study के udesya से बनाया गया है
इस ब्लॉग पर,
आपको Daily Updates and News, Daily Current Affairs (दैनिक समसामयिकी ), General knowledge | one liner Gk GS GH Hindi and English। Math । general science । General history । Social science । All to all Hindi and English।
All competitions Exam{ UPSC, BPSC, SSC, Railway Group-D, Railway, many }
Blog को follow जरूर करें |
-------‐--‐--‐----------------------------
16 February 2023 NEW updates | special for Competitions students | competitions 15 Questions in hindi
------------------------------------------------------------
क्या आप को STORIES पढ़ना अच्छा लगता हैं CLICK 👇
( हिन्दी कहानियां )
------------------------------------------------------------
Q.1. हाल ही में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किस राज्य की पुलिस को प्रेसिडेंट्स कलर प्रदान किया है ?
➼ हरियाणा
Q.2. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने किस देश के साथ आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया किया है?
➼ सिंगापुर
Q.3. हाल ही में कहाँ विज्ञान केंद्र और तारामंडल का निर्माण किया जाएगा ?
➼ कोटा
Q.4. हाल ही में कहाँ मारबर्ग वायरस रोग प्रकोप की पुष्टि हुयी है ?
➼ इक्वेटोरियल गिनी
Q.5. हाल ही में पहली G20 पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह की बैठक कहाँ आयोजित की गयी है ?
➼ बेंगलुरु
Q.6. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस' कब मनाया गया है ?
➼ 15 फरवरी
Q.7. हाल ही में किस राज्य की विधानसभा में दो दिवसीय संसदीय कार्यशाला का उदघाटन हुआ है ?
➼ गुजरात
Q.8. हाल ही में एयर इंडिया ने किस देश की एयरबस से 250 विमान हांसिल करने के लिए समझौता किया है ?
➼ फ्रांस
Q.9. हाल ही में कौनसा राज्य पहली फ्रोजन लेक मैराथन की मेजबानी कर रहा है ?
➼ लद्दाख
------------------------------------------------------------
इसे भी जरूर पढ़ें :-
------------------------------------------------------------
Q.10. हाल ही में जावेद खान अमरोही का निधन हुआ है वे कौन थे ?
➼ अभिनेता
Q.11. हाल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने PM-SHRI योजना लागू करने का फैसला किया है ?
➼ महाराष्ट्र
Q.12. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 20 केन्द्रों पर ‘पर्यटक थानों' का उद्घाटन किया है ?
➼ आंध्र प्रदेश
Q.13. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने नए क्वासीक्रिस्टल की खोज की है ?
➼ अमेरिका
Q.14. हाल ही में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 'दिव्य कला मेला' का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?
➼ मुंबई
Q.15. हाल ही में ‘UPI Lite' फीचर लांच करने वाला पहला पेमेंट बैंक कौनसा बना है ?
➼ Paytm पेमेंट बैंक
अगर आपके पास कोई सवाल हो तो आप comment जरूर कीजिए |