GEOGRAPHY Special Hindi| special for Competitions students | competitions 15 Questions in hindi

OM
1
HelloEveryone 

 ये blog आपके लिए ही है,

 ये ब्लॉग Study के udesya से बनाया गया है

 इस ब्लॉग पर, आपको Daily Updates and News, Daily Current Affairs (दैनिक समसामयिकी ), General knowledge | one liner Gk GS GH Hindi and English। Math । general science । General history । Social science । All to all Hindi and English।

 All competitions Exam{ UPSC, BPSC, SSC, Railway Group-D, Railway, many } Blog को follow जरूर करें |

 -------‐--‐--‐----------------------------


Part :- 1


Q. भूमध्य रेखा के उत्तर या दक्षिण में किसी स्थान पर दी गई कोणीय दूरी क्या कहलाती है?
Ans. अक्षांश

Q. ‘ट्रॉपिक ऑफ कैंसर’ क्या है?
Ans. 23 1/2° उत्तरी अंक्षाश रेखा

Q. धरातल पर 1° अक्षांश की दूरी कितने किमी के तुल्य होतीहै?
Ans. 111 किमी

Q. भूमध्य रेखा के अतिरिक्त कौन-सी अक्षांश रेखा पृथ्वी को दो बराबर अक्षांश वृत कहाँ से होकर जाती है?
Ans. मालागासी

Q. वह काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को दो भागों में बाँटती है,क्या कहलाती है?
Ans. भूमध्य रेखा

Q. 66 1/2° दक्षिणी अक्षांश वृत कहाँ से होकर जाती है?
Ans. मालागासी

Q. वह काल्पनिक रेखा जो भूमध्य रेखा को समकोण पर काटती हे,क्या कहलाती है?
Ans. देशांतर

----------------------------------------------------------- -
क्या आप को STORIES पढ़ना अच्छा लगता हैं CLICK 👇

( हिन्दी कहानियां )


------------------------------------------------------------

Q. दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी को किस नाम से जाना जाता है?
Ans. गोरे

Q. एक देशांतर से दूसरे देशांतर के बीच कितना समयांतराल होता है?
Ans. 4 मिनट

Q. किस अक्षांश रेखा पर रात व दिन समान होते हैं?
Ans. भूमध्य रेखा पर

Q. 1° देशांतर की सबसे अधिक दूरी कहाँ होती है?
Ans. विषुवत रेखा पर

Q. कुल अक्षांशों की संख्या कितनी है?
Ans. 180

Q. कुल देशांतरों की संख्या कितनी है?
Ans. 360

Q. विषुवत रेखा के समानांतर कल्पित रेखाओं को क्या कहते हैं?
Ans. अक्षांश रेखा

Q. पृथ्वी के उत्तरी व दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखाक्या कहलाती है?
Ans. देशांतर रेखा

Q. प्रधान मध्यान्ह रेखा किस स्थान से होकर गुजरती है?
Ans. ग्रीनविच

Q. ग्रीनविच रेखा क्या है?
Ans. 0° देशांतर

Q. पृथ्वी 1 घंटे में कितने देशांतर घूम लेती है?
Ans. 15°

Q. दक्षिणी ध्रुव का अक्षांश क्या है?
Ans. 90°

Q. दो स्थानों के देशांतर में 1° का अन्तर होने पर उनके समय में कितना अन्तर होगा?
Ans. 4 मिनट

------------------------------------------------------------
इसे भी जरूर पढ़ें :-
------------------------------------------------------------

Q. विश्व का कौन-सा नगर भूमध्य रेखा के सबसे निकट है?
Ans. सिंगापुर

Q. देशांतर रेखाएँ किस दिशा में किस दिशा में खींची जाती है?
Ans. उत्तर दिशा से दक्षिण दिशा में

Q. भूमध्य रेखा की ओर जाने पर दशांतरों के बीच की दूरी पर क्या प्रभाव पड़ता है?
Ans. बीच की दूरी बढ़ती है।

Q. भूमध्य रेखा से नीचे 0° से 90° क्या कहलाता है?
Ans. दक्षिणी गोलार्द्ध

Q. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण कब किया गया?
Ans. 1884 ई.

Q. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा किसे कहते हैं?
Ans. 180° देशांतर को

Q. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा किसके सबसे निकट है?
Ans. 180° पूर्वी व पश्चिमी देशांतर

Q. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा टेड़ी-मेड़ी क्यों है?
Ans. समयऔर तिथि के अंतर को समाप्त करने के लिए

Q. उत्तरी प्रशान्त महासागर में अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के विचलन का क्या कारण है?
Ans. एल्यूशियन द्वीप समूह

Q. यदि अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर 12 बजे हो, तो भारत का मानक समय क्या होगा?
Ans. 5 बजकर 30 मिनट

Q. पृथ्वी को कितने समय कटिबंधों में बाँटा जा सकता है?
Ans. 24

Q. भारत का मानक समय किस देशांतर से लिया गया है?
Ans. 82 1/2° पूर्व से

Q. भारत का मानक समय किस स्थान से लिया गया है?
Ans. नैनी (इलाहाबाद के निकट)
Tags

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

अगर आपके पास कोई सवाल हो तो आप comment जरूर कीजिए |

एक टिप्पणी भेजें