NEW updates | special for Competitions students | competitions Questions in hindi

OM
0
Hello Everyone

 ये blog आपके लिए ही है,

 ये ब्लॉग Study के udesya से बनाया गया है 

 इस ब्लॉग पर, आपको Daily Updates and News, Daily Current Affairs (दैनिक समसामयिकी ), General knowledge | one liner Gk GS GH Hindi and English। Math । general science । General history । Social science । All to all Hindi and English।

 All competitions Exam{ UPSC, BPSC, SSC, Railway Group-D, Railway, many } Blog को follow जरूर करें |

 ══━━━━━━✧❂✧━━━━━━══

 17 February 2023 NEW updates | special for Competitions students | competitions Questions in hindi


Q. हाल ही में किस बैंक ने दूसरे वैश्विक हैकाथॉन “अग्रदूत 2023” की घोषणा की हैं?
Ans :- भारतीय रिज़र्व बैंक

Explain :-
  भारतीय रिज़र्व बैंक ने ‘समावेशी डिजिटल सेवाएं’ थीम के साथ अपने दूसरे वैश्विक हैकाथॉन – ‘अग्रदूत 2023 – परिवर्तन के लिए नवाचार’ की घोषणा की। 
  हैकाथॉन के लिए पंजीकरण 22 फरवरी, 2023 से शुरू होगा। इसे भारत के भीतर और अमेरिका, ब्रिटेन, स्वीडन, सिंगापुर, फिलीपींस और इज़राइल सहित 22 अन्य देशों से टीमों द्वारा प्रस्तुत 363 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे।
  फिनटेक को ऐसे समाधान विकसित करने के लिए आमंत्रित किया गया है जो डिजिटल वित्तीय सेवाओं को दिव्यांगों के लिए सुलभ बनाने, कुशल अनुपालन की सुविधा प्रदान करने, सेंट्रल बैंक डिजिटल मुद्राओं की पहुंच का विस्तार करने और ब्लॉकचेन की स्केलेबिलिटी को बढ़ाने की क्षमता रखते हैं।

Q. हाल ही में दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव “आदि महोत्सव” का उद्घाटन किसने किया?
Ans :- नरेन्द्र मोदी 

Explain :-
  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 फरवरी 2023 को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव “आदि महोत्सव” का उद्घाटन किया। 
  इस साल इसका आयोजन 16 से 27 फरवरी तक दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में किया जा रहा है। 

  पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की जनजातीय आबादी के कल्याण के लिए कदम उठाने में सबसे आगे रहे हैं और वह देश के विकास में उनके योगदान का उचित सम्मान भी करते हैं।

Q. हाल ही में उत्तर प्रदेश के आंवला और फूलपुर में इफको-आईएफएफसीओ के नैनो यूरिया तरल (लिक्विड) संयंत्रों का उद्घाटन किसने किया?
Ans :- डॉ. मनसुख मांडविया

------------------------------------------------------------
क्या आप को STORIES पढ़ना अच्छा लगता हैं CLICK 👇

( हिन्दी कहानियां )


------------------------------------------------------------

Explain :-
  केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, रसायन और उर्वरक मंत्री, डॉ मनसुख मंडाविया ने 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश के आंवला और फूलपुर में इफको नैनो यूरिया तरल संयंत्रों का उद्घाटन किया।
  नैनो यूरिया आने वाले समय में किसानों की प्रगति सुनिश्चित करने के साथ ही उनकी आय में वृद्धि करेगा। इस तरह यह हमारे किसान के भविष्य को बदल देगा। 
  नैनो यूरिया सबसे अच्छी हरित तकनीक है और प्रदूषण का समाधान प्रदान करती है। 

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने भारत-चीनी सीमा की सुरक्षा के लिए ITBP की कितनी नई बटालियन के गठन को मंजूरी दी?
Ans :- 7 

Explain :-
  भारत-चीन बॉर्डर की सुरक्षा के लिए तैनात 'आईटीबीपी' पर केंद्र सरकार ने पूर्ण भरोसा जताते हुए सात नई बटालियनों के गठन को स्वीकृति दी।
  लगभग 9500 जवानों की भर्ती का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि 'एलएसी' पर विषम परिस्थितियों के बीच बॉर्डर की सुरक्षा पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा प्रभावी तरीके से हो सकेगी। 
  ITBP की स्‍थापना :- 24 अक्‍टूबर 1962
  ITBP के महानिदेशक :- अनीश दयाल सिंह 

Q. राजस्थान सरकार किस स्थान पर 35.25 करोड़ रुपये की लागत से विज्ञान केंद्र और तारामंडल का निर्माण करेगी? 
Ans :- कोटा

Explain :-
  राजस्थान सरकार कोटा में 35.25 करोड़ रुपये की लागत से विज्ञान केंद्र और तारामंडल का निर्माण करेगी। 
  राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद और राजस्थान सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने विज्ञान केंद्रों और तारामंडल के निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। 
  यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विज्ञान केंद्रों और तारामंडलों में से एक होगा। 

Q. हाल ही में महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का मेंटर किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- सानिया मिर्जा

Explain :-
  भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है। 
  सानिया मिर्जा ने अपने 6 ग्रैंड स्लैम और 43 डब्ल्यूटीए खिताबों के शानदार करियर में 20 साल तक शानदार प्रदर्शन किया। 
  सानिया मिर्जा अपने खेल करियर में कई चुनौतियों के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत, जुनून और दृढ़ संकल्प से उपजी सफलता के साथ एक आदर्श रोल मॉडल हैं। 


------------------------------------------------------------

इसे भी जरूर पढ़ें :-

------------------------------------------------------------

Q. हाल ही में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किस राज्य की पुलिस को प्रेसिडेंट कलर अवार्ड से सम्मानित किया?
Ans :- हरियाणा पुलिस 

Explain :-
  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 14 फरवरी को हरियाणा पुलिस को प्रेसिडेंट कलर अवार्ड से सम्मानित किया।
  प्रेसिडेंट कलर किसी सैन्य इकाई को शांति और युद्ध के दौरान राष्ट्र की असाधारण सेवा के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है। 
  भारत के राष्ट्रपति ने 17 जनवरी 2022 को हरियाणा पुलिस की व्यावसायिकता के प्रति प्रतिबद्धता और मानवता की सेवा में उच्च रैंक के अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड के लिए इस पुरस्कार को मंजूरी दी। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

अगर आपके पास कोई सवाल हो तो आप comment जरूर कीजिए |

एक टिप्पणी भेजें (0)